मध्य प्रदेश:- मौसम का मिजाज फिर बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है. शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार जताए गए हैं. वहीं बारिश की वजह से एक बार फिर तापमान में गिरावट हो सकती है और कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.
मध्य प्रदेश के लोगों को फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही थी. प्रदेश में न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो खरगोन में दर्ज किया गया.
कब मिलेगी ठंड से राहत
मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. दिन के साथ रात के तापमान में भी कमी देखी जाएगी. वहीं प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की भी संभावना है और एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है.
सबसे कम तापमान और कोहरा
मौसम विभाग ने टीकमगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में हल्का से लेकर मध्य कोहरा छाने का अनुमान जताया है. वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को पचमढ़ी में 9.0, छतरपुर के बिजावर में 9.1, शहडोल के कल्याणपुर में 9.7, अशोकनगर के आंवरी में 10.2 और शाजापुर के गिरवर में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
