छत्तीसगढ़ :– मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है। मानसून के लौटने के बावजूद राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को मध्य और दक्षिणी जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक रात के तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, जिससे ठंड का असर सामान्य बना रहेगा।
कहां कितना रहा तापमान
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार, दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि पेंड्रा रोड में न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, तोकापाल और सुकमा में 2 सेमी, तोंगपाल और बकावंड में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो करीब 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैला है। इसके असर से 21 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो आगे चलकर अवदाब (Low Pressure) में बदल सकता है।
मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट
विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और तेज गर्जन की स्थिति बन सकती है। लोगों को खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। हल्की बारिश के साथ मौसम सुहावना बना रह सकता है।