बीते सप्ताह भर ग्रामीण अंचल सहित शहरों में भी कैरियर के साथ महिलाओं व छात्रों को सुरक्षा व जागरूकता संबंधी दी गई जानकारी
रायपुर, 14 मार्च। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी के निर्देश में पुलिस महा निरीक्षक रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में जीपीएम पुलिस के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ 8 मार्च को गौरेला के मिश्री देवी स्कूल और समापन आज 14 मार्च को पुलिस कन्ट्रोल रूम से पुरस्कार वितरण एवं हेलमेट जागरूकता रैली के साथ हुआ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीपीएम पुलिस के द्वारा विभिन्न कलात्मक व लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन गया था। जिसमे मुख्य रूप से महिला शसक्तीकरण से जुड़ी चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में आयुषी वैष्णव प्रथम, महिमा प्रजापति दूसरे व अलीशा अंजुम तीसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रिया बर्मन पहले स्थान अंजना टांडिया दूसरे व खुशी रजक तीसरे स्थान पर रहीं, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी शशि सुमेर, द्वितीय कु सरना केवट एवं तृतीय स्थान पर कु नेहा चौधरी रही।

विजेताओं को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने विजेता ट्रॉफी, प्रमाण पत्र दे कर उनका उत्साह वर्धन किया।
पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने अपने उदबोधन में आयोजन के प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई देते हुए सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रतियोगिताओं में पार्टिशिपेट करना, अपितु अच्छी स्परिट के साथ पार्टिशिपेट करना ये जरूरी है बताया। महिला दिवस के कार्यक्रम के समापन के संबंध में कहा कि महिलाएं स्वय शक्ति का प्रतीक है, इसलिए महिला सशक्तिकरण की बात ठीक प्रतीत नही होती, बल्कि जागरूकता जरूर होनी चाहिए कि वे शक्ति का स्रोत है, स्वरूप है, शक्ति का केंद्र है। अगर उन्हें अपनी क्षमताओं के बारे में जानकारी है तो उनका उत्पीड़न नामुमकिन है। जिले की महिला सेल के कार्य पर संतोष जताते हुए और अच्छा कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने हरी झंडी दिखा कर हेलमेट जागरूकता रैली को रवाना किया। जो गौरला नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर कंट्रोल रूम आकर रैली समाप्त हुई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला, अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला, रक्षित निरीक्षक, महिला सेल प्रभारी एवं महिला सेल के काउंसलरगण, थाना गौरेला प्रभारी, यातायात प्रभारी, रक्षित केंद्र एवं थाना गौरेला का पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।