
लंदन: मरने के बाद आपकी ख्वाहिश को सम्मान मिले, ऐसा कितने लोग चाहते हैं? लेकिन लंदन की एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों के लिए 9 विचित्रं नियम बनाए हैं। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि मेरे अंतिम संस्कार में किसी को भी 20 मिनट से ज्यादा रोने की इजाजत नहीं है। साथ ही मेकअप करके आने और गम भुलाने के लिए थोड़ा पी कर जाने की इच्छा जताई है। इस वीडियो को अब तक 42 लाख लोग देख चुके हैं। साढ़े 8 लाख से अधिक लाइक्स और 9,300 से अधिक प्रतिक्रियाएं भी उन्हें मिली हैं। महिला ने यह नियमावली बनाई… अंतिम संस्कार की इच्छा अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों को मेरे साथ अपना नया या पुराना फोटो दिखाना होगा । – मेरे ताबूत में फाउंडेशन, लिपग्लॉस, मस्कारा और मेकअप का सामान रखा जाए। ताबूत के पास ज्यादा लोग न मंडराएं। हर किसी को च्युइंग गम लाना होगा। हालांकि मैं उस वक्त सूंघ नहीं सकतीं, लेकिन सांस लेते हुए आपको मेरा आदर करना होगा। हरेक को 5 मिनट में स्पीच खत्म करनी होगी रंग-बिरंगे कपड़े पहनें। – हाथों से खाया जाने वाला खाना परोसा जाए। हर किसी को दो पैग शराब पीनी होगी। कोई इससे कम पीता है तो उसे घर चले जाना चाहिए। 20 मिनट से ज्यादा रोने की इजाजत नहीं होगी।