सूरज साहू TV36 Hindustan
पथरिया– नगर पंचायत पथरिया में नगर के लोग मूलभूत सुविधाओ से वंचित हो रहे है, और वो समस्या कुछ और नही पानी का है जिसका परिणाम स्वरूप आज महिलाओ ने अपनी जन समस्या को लेकर तहसील कर्यालय का का घेराव कर एसडिएम को ज्ञापन सौंपा, वार्ड क्रमांक 9 के महिलाओ ने एसडिएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर एक हप्ते के अंदर हमारी समस्या का समाधान नही होता है तो नगर पंचायत में ताला लगाकर कर आंदोलन करेंगे,

बता दे की यह समस्या को लेकर कोई और नही कांग्रेस के ही पार्षद श्रीमती लल्लि मनोज निषाद ने अपने ही पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जन समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है,और नगर अध्यक्ष के खिलाफ भी क्यो ना हो समस्या पार्टी देखकर तो नही आती हैं, और वो भी पानी की। इन महिलाओ ने ये आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में 3 सप्ताह पहले पानी में कीड़े मिलने की भी शिकायत किया गया था जिस वजह से पाइप लाइन को ही वंहा से निकाल दिये थे,

वार्ड में पानी की समस्या हमेशा बनी रहती हैं, कभी गंदे पानी तो कभी कीड़े मिलते है कभी कभी पानी ही नही आता। अब देखने वाली बात ये है कि पूर्व में भी शिकायत हुआ था, समस्या के समाधान ना होने के परिणाम स्वरूप, आज एसडिएम को भी ज्ञापन सौंपा गया है।
