छत्तीसगढ़:–कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि प्रतापपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते जी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और जनता एवं कार्यकर्ताओं का समस्या सुना गया व तत्काल निराकरण किया गया साथ में कार्यशाला में मुख्य वक्ता भाजपा जिला महामंत्री श्री अशोक सिंह जी के द्वारा का कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया

जिसमे मुख्य रूप से जिला प्रातीनिधि राजकुमार गुप्ता जी नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाडे जी कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश सिह जी सेवा पखवाड़ा के संयोजक शरद चन्द्र द्धिवेदी जी सह संयोजक राजू शर्मा जी श्रीमती मिना श्रीवास्तव जी श्रीमती किरण गुप्ता जी श्रीमती कमलावती जयसवाल जी राजनाथ सिंह जी दसरथ सिह जी जबहादुर सिह जी अनुज सिह जी धनेश्वर राजवाडे जी प्रतीक जयसवाल जी बिश्वजीत सोनी जी संतोष यादव जी विकास तिवारी जी मनीष मिश्रा जी सौरभ गुप्ता जी सुजीत मेहता जी नागेंद्र सिह जी धनन्जय सिह जी रोहित सिह जी अभय तिवारी जी संजय मिश्रा जी संमय लाल मिश्रा जी भास्कर तिवारी जी शशिरंजन सिंह जी रौशन राजवाड़े जी कौशल राजवाड़े जी आशीष दुबे जी अनुराग द्विवेदी जी विशुन राजवाड़े जी नारायण मजुमदार जी कैलाश पैकरा जी मधुसाय राजवाड़े जी सोहर साय पैकरा जी सभी शक्ति केन्द्र प्रभारी संयोजक एव बूथ अध्यक्ष ग्राम पँचायत के सरपंच पंच नगर पँचायत के पार्षद और साथ मे भाजपा मंडल जरही के समस्त कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जनता उपस्थित रहे माननीय विधायक जी का सभी ने आभार व्यक्त किया की ऐसी विधायक जो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण कर रहीं हैं क्षेत्र को पहली बार मिली है
आपको कोटि कोटि प्रणाम एवं धन्यवाद
