नई दिल्ली:- दुनिया का सबसे भारी सांप नहीं एक, बल्कि दो हैं! जानें ग्रीन एनाकोंडा के रहस्य ग्रीन एनाकोंडा अमेजन के जंगलों में रहने वाले ग्रीन एनाकोंडा को दुनिया का सबसे भारी सांप माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक ही प्रजाति के सांप नहीं हैं? हाल ही में वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि ग्रीन एनाकोंडा के दो अलग-अलग उप-प्रजातियां हैं – नॉदर्न ग्रीन एनाकोंडा और साउदर्न ग्रीन एनाकोंडा. इन दोनों के बीच में आनुवंशिक अंतर इतना ज्यादा है कि इन्हें अलग-अलग प्रजातियां माना जा सकता है. इस अद्भुत खोज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं ग्रीन एनाकोंडा के बारे में कुछ रोचक बातें.
ग्रीन एनाकोंडा की लंबाई 26 फीट तक हो सकती है और वजन 250 किलोग्राम से भी ज्यादा हो सकता है. इनका सिर इंसान के सिर के बराबर होता है. ग्रीन एनाकोंडा जहरीले नहीं होते. ये अपने शिकार को जकड़ कर उसकी हड्डियां तोड़ देते हैं और फिर उसे पूरा का पूरा निगल लेते हैं. ये कैपीबारा, मगरमच्छ, हिरण, छोटी गाय जैसे बड़े जानवरों को भी खा सकते हैं. ग्रीन एनाकोंडा अपना ज्यादातर समय पानी में बिताते हैं. इनके नथुने और आंखें सिर के ऊपर होते हैं, जिससे ये पानी के अंदर रहते हुए भी शिकार को देख सकते हैं. ये अमेजन और ओरिनोको बेसिन के नदियों और वेटलैंड्स में पाए जाते हैं.
ग्रीन एनाकोंडा के दो उप-प्रजातियां हैं – नॉदर्न ग्रीन एनाकोंडा और साउदर्न ग्रीन एनाकोंडा. इन दोनों के बीच में 5.5% का आनुवंशिक अंतर है, जो काफी ज्यादा है. इसका मतलब है कि ये एक करोड़ साल पहले अलग हुए हैं. इस खोज को नेशनल जियोग्राफिक के डिज्नी+ सीरीज ‘विथ विल स्मिथ’ के दौरान किया गया है. ग्रीन एनाकोंडा के रहस्य को जानने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं. ये वीडियो आपको इन विशालकाय सांपों की जीवन शैली, आदतें और खान-पान के बारे में बताएगा. ये वीडियो आपको यकीनन हैरान कर देगा.
