रूसी महिला कोकू इस्तांबुलोवा अब तक जीवित रहने वाली सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति मानी जाती थी. 129 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई है. रूस में स्वीकृत पेंशन रिकॉर्ड के अनुसार, कोकू जून में 130 वर्ष की हो गई होगी. कोकू इस्तांबुलोवा ने यह कहकर सुर्खियां बटोरी थीं कि उन्होंने अपने लंबे जीवन में कभी भी एक भी खुशी का दिन नहीं बिताया. कोकू इस्तांबुलोवा स्टालिन के दमन से बची थीं.रूसी महिला के पांच पोते-पोतियां और 16 परपोते-पोतियां हैं. कोकू कहती थी कि उन्हें जिंदगी में कभी खुशी नहीं मिली और मौत उनके घर का पता भूल गई है. उनके बच्चों की भी मौत हो चुकी है और कोकू की देखभाल करने वाला कोई नहीं था.
