नई दिल्लीः देशभर में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां अनौपचारिक तौर पर शुरू हो गई हैं। दूसरी ओर राजनीतिक दल भी विजय पताका फहराने के लिए जीतोड़ मेहनत में अभी से लग चुके हैं। ऐसे में राज्य सरकारें भी युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को लुभाने के लिए नई-नई स्कीम चला रही हैं।
यूपी की योगी सरकार युवाओं के लिए अब जल्द ही टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने जा रही है, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पंचायत लेवल पर कैंप लगाकर यह वितरण किया जाएगा, जिससे युवाओं को बंपर फायदा होगा।जानिए कितने टैबलेट और स्मार्टफोन का होगा वितरणआपके मन में सवाल पनप रहा होगा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ टैबलेट और स्मार्टफोन का बड़ी संख्या में वितरण करने जा रहे हैं। सरकार का मकसद युवा पीढ़ी को टेक्नोलॉजी से जोड़ना है।
सरकार करीब 15 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन का वितरण करने का काम करेगी, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है।यह फैसला इसी सप्ताह कैबिनेट में हो चुका है, जिस पर मुहर लग गई है। अब आईटी डिपार्टमेंट जल्द ही 15 लाख टैबलेट खरीदने के प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट से मंजूर कराएगा। हाल में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 25 लाख मोबाइल खरीदने का निर्णय लिया गया है।
यह वितरण बिल्कुल निशुल्क किया जाना संभव माना जा रहा है।टैबलेट और फोन की क्षमता होगी बहुत अधिकयूपी की योगी सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 17 लाख स्मार्टफोन व टैबलेट निशुल्क बांटने का काम कर चुकी है। यह योजना पांच साल तक चलनी है।