
आज रायपुर रेलवेस्टेशन में गाड़ी संख्या 02883 दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में समय करीबन 12:50 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई वह समय 12:55 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई । गाड़ी रवानगी के दौरान एक यात्री नाम अशोक कुमार वल्द जगत नारायण पता आदर्श नगर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली निवासी कोच नंबर dl2 पीएनआर नंबर 6648 708 262 रायपुर से निजामुद्दीन तक यात्रा करने हेतु चलती ट्रेन में चढ़ रहा था। यात्री का पैर फिसलने के कारण प्लेटफार्म पर गिर गया। इस दौरान प्लेटफार्म पर तैनात आरक्षक शिवम सिंह द्वारा तुरंत दौड़कर यात्री को जीवन रक्षा प्रदान की गई। यात्री को ज्यादा चोट नहीं आने के कारण उक्त ट्रेन से सुरक्षित रवाना किया गया । उक्त घटना के कारण गार्ड द्वारा प्रेशर ड्राप कर गाड़ी को रोका गया एवं यात्री को यात्रा के लिए चढ़ाया गया।