बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमे युवती एक युवक पर चप्पलों की बारिश करती नजर आ रही है. आरोप है कि मनचले युवक ने बीच बाजार में युवती से छेड़खानी कर दिया. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर आरोपी युवक की खोजबीन कर रही है.
वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी का बताया जा रहा है. वीडियो 3 से 4 दिन पुराना है. मगर, रविवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, युवती अपनी मां के साथ सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने गई थी. युवती के लौटते समय युवक ने छेड़खानी कर दी.
युवती ने फिर चप्पल उतारकर युवक पर चप्पलों की बारिश कर दी. महज 40 सेकण्ड में 13 से ज्यादा चप्पल मारी. वीडियो में तमाशबीन बने लोग युवक को कोतवाली ले जाने बात भी कह रहे हैं, लेकिन युवती पीटती रही. वहीं, पुलिस ने मामले में थाना कोतवाली नगर को जांच के आदेश दिए हैं.