
बिहार के मुजफ्फरनगर की घटना जहां 22 वर्षीय युवक की मौत बिजली के करंट से हो गई यह नगर निगम का लापरवाही है उन्होंने बिजली के पोल पास पानी पर करेंट आ रहा था उसी समय 22 वर्षीय युवक और उसके माता-पिता जा रहे थे तो युवक पास में लगे पोल के पानी में करेंट प्रवाहित हो रहा था। उसमे युवक फस गया और उसकी। मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक दरभंगा के रहने वाले कैलाश यादव और उनकी पत्नी शुभकला देवी दिल्ली में रहते हैं। सोमवार को दोनों अपने बेटे रोहित के साथ हमसफर एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आए थे। वहां से दरभंगा जाने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे। बीती रात से सुबह तक हुई जोरदार बारिश की वजह से मुजफ्फरपुर में जलजमाव है। स्टेशन रोड में काफी पानी भरा है। रोहित अपने माता पिता के साथ चल रहा था। कैलाश यादव और शुभकला देवी किनारे से निकल रहे थे जबकि रोहित सड़क के बीचो-बीच जा रहा था। अचानक बिजली के पोल के पास पहुंचकर रोहित छटपटा कर गिर पड़ा।
बाद में लोगों को समझ में आया कि उसे बिजली के पोल से करंट लगा है। रोहित के पिता ने पास पड़े बांस के टुकड़े से उसे बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिनरोहित तब तक पूरी तरीके से बिजली की चपेट में आ चुका था। बेटे को बचाने में माता-पिता को भी करंट लग गया।
हालांकि वे बाल बाल बच गए। मां ने ही साहस दिखाते हुए बेटे का कपड़ा पकड़कर उसे बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।