
रायपुर। रायपुर में चोरों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चोरों को पकड़ने में राजधानी पुलिस भी आसफल रहे हैं। चोर लगातार मकान का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दे रहे। चोर इस बार कचना हाउसिंग बोर्ड के मकान का ताला तोड़ा है।
चोर बैंककर्मी फेलिक्स एक्का के मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी ले उड़े है। मिली जानकारी के मुताबिक, चोर अलमारी से 7तोला सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी के जेवर और नगदी 16 हजार रुपये लेकर फारार हो गए है।
चोरी की गई माल की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। सूचना के बाद मामले की जांच में खम्हारडीह थाना पुलिस जुटी हुई है।