: अमेरिका में पिछले तीन सालों में हुंडई और किआ की कुछ कारों की चोरी 10 गुना बढ़ गई है. आंकड़ों के अनुसार, 2020 की पहली छमाही में हर 1000 हुंडई और किआ कारों में से केवल 1.6 चोरी होती थीं लेकिन 2023 के पहले छह महीनों में ये आंकड़ा बढ़कर 11.2 तक पहुंच गया है.चोरों की पहली पसंद हुंडई-किआ कारें! 2020 से 1000% बढ़ी इनकी चोरी; जानें क्यों
अमेरिका में पिछले तीन सालों में हुंडई और किआ की कुछ कारों की चोरी 10 गुना बढ़ गई है. इंश्योरेंस स्टैटिक्स पर नजर रखने वाले इंडस्ट्री ग्रुप- हाईवे लॉस डेटा इंस्टीट्यूट (HLDI) के आंकड़ों से पता चला कि वलनेरेबल हुंडई और किआ कारों के थेफ्ट इंश्योरेंस क्लेम (चोरी बीमा दावे) में 2020 की पहली छमाही और 2023 की पहली छमाही के बीच 1000% (10 गुना) से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, 2020 की पहली छमाही में हर 1000 हुंडई और किआ कारों में से केवल 1.6 चोरी होती थीं लेकिन 2023 के पहले छह महीनों में ये आंकड़ा बढ़कर 11.2 तक पहुंच गया है. बाकी कंपनियों की गाड़ियों की चोरी में कोई खास अंतर नहीं आया है. HLDI के अनुसार, 2023 की पहली छमाही के दौरान हुंडई और किआ कारों के थेफ्ट क्लेम बाकी कंपनियों की कारों के मुकाबले 7 गुना अधिक रहे हैं.
2015 से 2019 के बीच बनीं कुछ पुरानी हुंडई और किआ कारों को चुराना चोर के लिए आसान है, जैसे हुंडई सैंटा फी और ट्यूसॉन या किआ फोर्ट और स्पोर्टेज के निचले वेरिएंट्स, जिनमें टर्न-की इग्निशन होता है. HLDI के अनुसार, इनमें से कई व्हीकल्स में कुछ बेसिक ऑटो थेफ्ट प्रिवेंशन टेक्नोलॉजी नहीं मिलती हैं, जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक इम्मोबिलाइज़र जबकि यह उन सालों की अधिकांश कारों में मिलता व्हीकल चोरी की घटनाओं के बढ़ने का एक कारण वह सोशल मीडिया पोस्ट भी हो सकते हैं, जिनमें व्हीकल चुराने के चरीके दिखाए या बताए जाते हैं.
खासकर टिकटॉक (जो भारत में बैन है) पर कार को स्टार्ट करने के लिए यूएसबी केबल की मेटल टिप का इस्तेमाल करने के बहुत वीडियो हैं, जो चोरी का एक तरीका है.HLDI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मैट मूर (Matt Moore) ने कहा कि लगता है कि चोरी में तेजी से बढ़ोतरी कारों की वलनेरेबिलिटी और टेक्नीक्स का फायदा उठाने को लेकर बढ़ रही जागरूकता से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि कारों को चोरी कैसे करते हैं, इससे जुड़ी जानकारी शुरू में सोशल मीडिया पर फैली थी.
