*मध्यप्रदेश:-* हमारी पृथ्वी अंतरिक्ष में मौजूद एक गैलेक्सी में है. लेकिन इसी गैलेक्सी में कई ब्लैक होल भी हैं. वैज्ञानिकों के एक अनुमान के हिसाब से हमारी गैलेक्सी में 10 करोड़ से ज्यादा ब्लैक होल हैं.ब्लैक होल यानी वो चीज जो सबकुछ निगलने को तैयार रहता है. इसके अंदर जो भी चीज जाती है वो गायब हो जाती है. उसका फिर से मिलना लगभग नामुमकिन हो जाता है.आपको बता दें, एस्ट्रोनॉमर्स ने हाल ही में एक ऐसा विशाल ब्लैक होल खोजा है जो हमारी गैलेक्सी का अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल है. इस ब्लैक होल का नाम Gaia BH3 है.इस ब्लैक होल के बारे में कहा जा रहा है कि ये इतना बड़ा है कि हमारे पूरे सूरज को निगल सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ब्लैक होल हमारे सूरज से 33 गुना ज्यादा भारी है. इसे खोजने के लिए यूरोपियन साउदर्न ऑब्जर्वेटरी के वेरी लार्ज टेलीस्कॉप का इस्तेमाल किया गया था.इस ब्लैक होल को सबसे पहले यूरोपियन स्पेस एजेंसी की एक टीम ने देखा था. वैज्ञानिकों ने इस ब्लैक होल को तब नोटिस किया जब Aquila नाम का एक तारा इसकी परिक्रमा कर रहा था.आपको बता दें, पहला ब्लैक होल 1964 में एक्स-रे में देखा गया था. पहली रॉकेट उड़ानों में से एक में इतनी ऊंचाई तक जाने की जरूरत थी कि पृथ्वी के वायुमंडल से एक्स-रे को कोई दिक्कत ना आए. इस उड़ान के दौरान एस्ट्रोनॉमर्स ने आकाश में सबसे चमकीले एक्स-रे स्रोतों में से एक की खोज की थी.