रायपुर: – अहमदाबाद में कांग्रेस का अधिवेशन शुरू हुआ है. रायपुर में बीजेपी की मैराथन बैठक हुई है. इस मीटिंग में कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन को लेकर जब सीएम साय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कांग्रेस पर वार किया. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी में बहुत अंतर है.
कांग्रेस ने जनता का विश्वास खोया”: सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन करते रहती है, लेकिन उनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क होता है. जमीन और आसमान का फर्क होता है. कांग्रेस पार्टी देश की जनता का विश्वास खो चुकी है. जनता अब कांग्रेस पार्टी की बातों पर विश्वास करने वाली नहीं. ब्राह्मण के साथ ही देश की जनता उनसे दूर हो रही है.
वन नेशन वन इलेक्शन से देश का होगा भला”: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने से इससे देश का भला होगा. समय की बचत होगी. खर्च की बचत होगी. चुनाव चलते रहते हैं. आचार संहिता लगने पर विकास के काम भी प्रभावित होते हैं. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि वन नेशन वन इलेक्शन इस देश में लागू हो. इसके लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी भी बनी है. इसका एक छोटा प्रयास छत्तीसगढ़ में भी हुआ है. नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराया गया.”
कांग्रेस के ईवीएम राग पर बीजेपी का अटैक: कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन में ईवीएम पर सवाल उठाए गए. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस पर बड़ा अटैक किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ रह नहीं गया है. छत्तीसगढ़ के साथ ही देश के दूसरे राज्यों की जनता ने बता दिया है कि कांग्रेस झूठा पुलिंदा बनाते हैं. कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए ना जनता के लिए ही कदम उठाया और ना कुछ काम किया. नारों से काम चला लिया.
समय चेंज हुआ हर किसी के हाथ में मोबाइल है और सब सोशल मीडिया के माध्यम से सब कुछ जानते हैं. झूठ के पैर ज्यादा दिन चलते नहीं है. जब विधानसभा या लोकसभा में कांग्रेस जीत कर आती है, वहां पर भी चुनाव ईवीएम के माध्यम से होते हैं. ऐसे समय में कांग्रेस की कोई टिप्पणी नहीं होती- किरण सिंहदेव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस ने अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन में ईवीएम को लेकर सवाल उठाया तो एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी के पलटवार के बाद कांग्रेस का इस पर क्या रिएक्शन आता है. यह देखने वाली बात होगी.