
सतना 27 मार्च भारतीय जनता पार्टी नगर मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि धवारी वार्ड क्रमांक तैतीस में आधी बस्ती में सुबह शाम दोनो टाइम पानी सप्लाई होती है लेकिन आधी बस्ती में सिर्फ एक टाइम यानी कि सुबह ही सप्लाई की जाती है जो कि ठंड के दिनों में 1 घंटे से अधिक समय तक की जाती थी वहीं अब 50 मिनट की जा रही है।
जिससे सतना धवारी वार्डवासी पीने के पानी के लिए बेहद परेशान हो पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।
बताते चलें जो पानी की सप्लाई की जा रही है उस में प्रेशर भी कम है विगत माह सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन कोई निराकरण आज दिनांक तक नहीं हो सका है।
वार्ड में सरकारी कुआं की सफाई करवाना अति आवश्यक है जिससे कि ग्रीष्मकालीन में उसका लाभ वार्ड वासियों को मिल सके। खराब हैंड पंप की मरम्मत करवाए जाने नगर पालिक निगम आयुक्त से मांग की गई है।