श्रीनगर:- जम्मू एवं कश्मीर सोनमर्ग पर्यटन स्थल में बुधवार को एवलॉन्च हुआ. यह हिमस्खलन आज सुबह गांदेरबल के सोनमर्ग में स्थित सरबल इलाके में हुआ है. हालांकि एवलॉन्च की वजह से अभी तक किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
हिमस्खलन की वजह से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. वहीं यह घटना कैमरे में कैद हो गई जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि पहाड़ी इलाके में तेजी से बर्फ फैल गई. गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कई बार यह खतरनाक हो जाता है.
हिमस्खलन की चपेट में आया ट्रक
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बर्फ का एक तूफान उठ रहा है और धीरे-धीरे एक ट्रक को अपनी चपेट में ले लेता है. घटना में ट्रक को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है, इसके अलावा वहां पर मौजूद लोग भी सुरक्षित रहे. बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के माणा गांव के पास 28 फरवरी को हिमस्खलन होने से 54 मजदूर बर्फ में दब गए थे. इस घटना में 8 मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि 46 मजदूरों को बचा लिया गया था
गुलमर्ग में विदेशी पर्यटक की हुई थी मौत
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में पिछले साल फरवरी में एक एवलॉन्च की चपेट में आने से एक रूसी स्कीयर की मौत हो गई थी. वहीं एक स्थानीय गाइड सहित 7 लोगों को बचा लिया गया था. एवलॉन्च ने ‘आर्मी रिज’ के नजदीक अफरवात चोटी के खिलानमार्ग को चपेट में ले लिया था और बर्फ में कई स्कीयर दब गए थे.