नई दिल्ली:- सनातन धर्म में पूजा पाठ के दौरान कई ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें भगवान को अर्पित करने से बेहद लाभ मिलता है. अगर कोई व्यक्ति अपने आराध्य देव को प्रसन्न करना चाहता है, तो वह उनकी पूजा विधिवत करता है. वहीं महादेव की पूजा करने के दौरान अगर व्यक्ति जौ को अर्पित करता है तो भोलेनाथ बहुत खुश होते हैं और भक्त को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से इस आर्टिकल में कि यदि शिवलिंग पर व्यक्ति जौ चढ़ाता है, तो उसे क्या लाभ मिलता हैं. साथ ही जानते हैं कि किस विधि से इसे अर्पित करना चाहिए?
भगवान शिव पर जौ चढ़ाने की विधि
भगवान शिव की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है. इसलिए इसी समय पूजा करें. उसके बाद जौ में घी मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें. इससे सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी. इसके अलावा शिवलिंग पर जौ चढ़ाते समय महादेव के मंत्रों का जाप करें और आरती करें.
भगवान भोलेनाथ पर जौ अर्पित करने के फायदे
- शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से भगवान बेहद खुश होते हैं और भक्तों की हर मुश्किलों का समाधान होता है.
- वहीं जो व्यक्ति ग्रह दोष से परेशान है, तो उसे भगवान शिव पर जौ जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है.
- घर में अगर क्लेश और धन की कमी बनी हुई है, तो भगवान शिव पर जौ चढ़ाने से क्लेश मिटता है और धन धान्य की कमी दूर होती है.
इन बातों का जरूर रखें ख्याल
भगवान शिव पर जौ अर्पित करने से पहले उसे साफ पानी से धो लें. इसके बाद ही भोलेनाथ पर चढ़ाएं. इसके अलावा जौ को कभी अकेले न चढ़ाएं. इसके साथ घी जरूर मिलाएं. भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें. शिवलिंग पर जौ चढ़ाने के दौरान संकल्प अवश्य लें और आखरी में महादेव की आरती करके पूजा संपन्न करें.
