नई दिल्ली. अगर आप टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card) और टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card) के यूजर्स हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, इन दोनों क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) पर मिलने वाले कैशबैक स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.
ये बदलाव 1 अगस्त, 2024 से लागू होंगे. कंपनी ने ईमेल भेजकर ग्राहकों को इसकी जानकारी दी है.1 अगस्त से टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड में बदलावTata Neu UPI ID का इस्तेमाल करके किए गए एलिजिबल यूपीआई ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड के रूप में 1.5 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे. आसान भाषा में समझें तो अगर आप Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card को टाटा न्यू ऐप से लिंक कर यूपीआई पेमेंट करेंगे तो 1.5 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे.
अन्य एलिजिबल UPI आईडी ट्रांजैक्शन पर 0.50 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे. आसान भाषा में समझें तो अगर आप Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card को Paytm/PhonePe/Cred आदि से लिंक कर यूपीआई पेमेंट करेंगे तो 0.50 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे.
1 अगस्त से टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड में बदलावTata Neu UPI ID का इस्तेमाल करके किए गए एलिजिबल यूपीआई ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड के रूप में 1 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे. आसान भाषा में समझें तो अगर आप Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card को टाटा न्यू ऐप से लिंक कर यूपीआई पेमेंट करेंगे तो 1 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे.अन्य एलिजिबल यूपीआई आईडी ट्रांजैक्शन पर 0.25 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे. आसान भाषा में समझें तो अगर आप Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card को Paytm/PhonePe/Cred आदि से लिंक कर यूपीआई पेमेंट करेंगे तो 0.25 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे.
टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के अन्य फीचर्स-टाटा न्यू ऐप पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए नॉन-ईएमआई स्पेंड करने पर 10% तक न्यूकॉइन्स मिलते हैं. बता दें कि टाटा न्यू ऐप पर 1 न्यूकॉइन्स की वैल्यू 1 रुपये होती है.इस कार्ड के जरिए पार्टनर टाटा ब्रांड्स पर नॉन-ईएमआई स्पेंड करने पर 5% न्यूकॉइन्स मिलते हैं.इस कार्ड के जरिए नॉन-टाटा ब्रांड्स स्पेंड या कोई मर्चेंट ईएमआई स्पेंड करने पर 1.5% न्यूकॉइन्स दिए जाते हैं.
टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज-इस कार्ड की जॉइनिंग/रिन्यूअल फीस 1,499 रुपये है.हालांकि सालभर में 3 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाती है.ग्राहकों को ईमेल भेजकर दी जा रही है सूचना (स्क्रीनशॉट)टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के अन्य फीचर्स-टाटा न्यू ऐप पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए नॉन-ईएमआई स्पेंड करने पर 7% तक न्यूकॉइन्स मिलते हैं.इस कार्ड के जरिए पार्टनर टाटा ब्रांड्स पर स्पेंड करने पर 2% न्यूकॉइन्स मिलते हैं.इस कार्ड से टाटा न्यू ऐप के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2% न्यूकॉइन्स दिए जाते हैं.टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज-इस कार्ड की जॉइनिंग/रिन्यूअल फीस 499 रुपये है.