
दिल्ली:- राशन कार्ड रखने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है, जिसका प्रभाव देश के करोड़ों राशन कार्डधारकों पर पड़ेगा। दरअसल सरकार ने एक बार फिर से आधार को राशन कार्ड से लिंक करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले इसे लिंक करने की तारीख 30 जून 2023 थी, लेकिन अब इसको सरकार ने 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है।
वहीं मंत्रालय ने इसको लेकर एक जानकारी देते हुए कहा है कि अब राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सिंतबर 2023 तक कर दिया है। सरकार ने एक से अधिक राशन कार्ड रखने वालों पर रोक लगाने के लिए इसको लिंक करने की सहुलियत दी है। जानकारी के लिए बता दें अगर आपका राशन कार्ड आधार से लिंक होगा तो इससे धोखाधड़ी पर भी रोक लगेगी। राशन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक कराने के लिए बाद में इसे लेकर होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।