नई दिल्ली:– आज 1 फरवरी, 2025 को आम बजट की घोषणा हो चुकी है। इस बजट में महिलाओं को भी बड़ी सौगात दी गई है। वित्तमंत्री ने इस संबंध में एलान करते हुए कहा है कि, पहली बार Start-up शुरू करने वाली 5 लाख महिलाओं के लिए एक नई स्कीम शुरू की जाएगी। इसके तहत फीमेल्स को खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद मिल सकेगी। इस स्कीम में महिलाओं के साथ-साथ अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को भी शामिल किया गया है।
हालांकि, इसके तहत कितनी धनराशि मिलेगी या फिर इस स्कीम का क्या स्वरूप क्या होगा, इस बारे में डिटेल में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, हां सरकार की ओर से इस घोषणा के बाद खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच रही महिलाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। अब महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए फंड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वे इस स्कीम के तहत धनराशि जुटाकर अपना कोई स्टार्ट-अप शुरू कर सकती हैं। मोदी सरकार की ओर से पेश किए गए इस बजट में Entrepreneurship को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। साथ ही इसके लिए 10 हजार करोड़ का ‘स्टार्टअप फंड ऑफ फंड्स’ स्थापित किया जाएगा।
Budget 2025: पीएम रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत अगले 5 सालों में दिए जाएंगे 10 हजार फेलोशप
बजट में यह घोषणा भी की गई है कि, आगामी तीन सालों में जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-206 तक 200 केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य है। साथ ही, पीएम रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत अगले 5 सालों में कैंडिडेट्स को 10 हजार फेलोशप दी जाएगी। यह Fellowship केवल आईआईटी और आईआईएससी के छात्रों को टेक्नोलॉजी सेक्टर में रिसर्च के लिए दी जाएगी।
इसके अलावा, भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, स्कूल एवं उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजिटल पुस्तकों को उपलब्ध कराने के उदे्दश्य से भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम को लॉन्च किया गया है।