जीपीएम। जिले के SP उदय किरण ने जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी किया हैं। ट्रांसफर लिस्ट में मरवाही थाना प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल को लाइन अटैच किया गया हैं, वहीं निरीक्षक लता चोरे जो कि महिला सेल प्रभारी थी, उन्हे मरवाही थाने की जवाबदारी सौंपी गयी हैं। इसी तरह एसपी ने कुल तीन निरीक्षक, 2 सब इंस्पेक्टर, 3 एएसआई सहित 8 प्रधान आरक्षक और 48 आरक्षकों का तबादला किया गया हैं। देखें लिस्ट…


