जशपुर, 8 अप्रैल। जिले के कुनकुरी स्थित ईसाई समाज के कब्रिस्तान को लेकर आज फिर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ और ड्रामा घण्टो तक चलता रहा । ड्रामे का वोल्टेज इतना हाई था कि पूर्व विधायक रोजलिन बेकमेन और महिला पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झूमा झटकी यहाँ तक की झड़प की स्थिति तक निर्मित हो गई।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले इस कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल को तोड़ने को लेकर भी काफी विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी थी लेकिन उस दिन तो थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया था लेकिन आज विवाद तब गरमा गया जब प्रशासनिक अमला उसी कब्रिस्तान में सरकारी ताला लगाने पहुँच गया।
कब्रिस्तान को लेकर हुआ पूरा विवाद
इस बात की जानकारी जब पूर्व मनोनीत विधायक रोजलिन बेकमेन को मिली तो वह मौके पर पहुँच गयो और सामाजिक कब्रिस्तान में सरकारी ताला लगाने का विरोध करने लगी।इनका कहना है कि सरगुजा कमिश्नर जे केंडो के कहने पर 2 दिन पहले इसी कब्रिस्तान का बाउंड्री वाल को तोड़ दिया गया था और आज उन्हीं के कहने पर इस कब्रिस्तान में सरकारी ताला लगाने पुरा प्रशासनिक अमला पहुँच गया है ।
जबकि प्रशासन के लोगो का कहना है कि यह सामाजिक कब्रिस्तान है और कुछ लोगो के द्वारा यहाँ निजी ताला लगा दिया गया है जिसकी शिकायत समाज के लोगो के द्वारा की गयी थी और उन्हीं के आवेदन पर प्रशासनिक अमला निजी ताले को तोड़कर सरकारी ताला लगाने पहुंचा
इसी बात पर प्रशासनिक और पूलिस अदिकारियों के बीच काफी देर तक बहसा बहसी चलती रही आखिर में महिला पूलिस बल के साथ मौके पर कुंनकुरी एसडीएम रवि राही ,एसडीओपी मनीष कुंवर ,थाना प्रभारी एस भगत भी पहुँच गए लेकिन जैसे ही ताला तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई पूर्व विधायक दरवाजे पर अड़ गई और फिर वहीं पर महिला पुलिस कर्मियी और पूर्व विधायक के साथ झूमा झटकी शुरू हो गई ।कुछ देर तक झूमा झटकी के बाद अंततः प्रशासन कब्रिस्तान का ताला तोड़ने में सफल हो गया ।
आपको बता दें कि जिस कब्रिस्तान को लेकर विवाद हो रहा है उस कब्रिस्तान से सटा हुआ सरगुजा कमिश्नर जे किंडो की जमीन है और वह अपनी जमीन पर कनष्ट्रक्शन करवा रही है । कमिश्नर ने बताया था कि कनष्ट्रक्शन का मैटेरियल लाने के लिए बाउंड्री वाल का थोड़ा सा हिस्सा तोड़ा गया है जिसे तत्काल बनवा दिया जाएगा लेकिन इस पक्ष का कहना है कि पूरे 3 दिन हो गए फिर भी टूटे हुए बाउंड्री वाल को अभी तक जोड़ा नही गया है ।