धमतरी
शादी में डांस को लेकर धमतरी में बवाल मच गया। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चाकूबाजी की भी वारदात हो गयी। घटना धमतरी के अर्जुनी इलाके के दोनर गांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात है। पुलिस की टीम गांव में कैंप कर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया।
धमतरी के दोनर गांव की पूरी घटना है। जहां डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्ष में भिड़ंत हो गयी। देखते ही देखते गांव में तनाव की स्थिति बन गयी। सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके के लिए रवाना हुई।इधर जानकारी के मुताबिक.विवाद में बराती पक्ष के एक युवक ने गांव के युवक पर चाकू चला दिया। चाकूबाजी में ग्रामीण युवक घायल हो गया।
चाकूबाजी की घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये। जानकारी के मुताबिक कुरूद इलाके से बाराती बराती दोनर गांव आये थे। अर्जुनी पुलिस पहुंची मौके पर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी भी गांव में तनाव बना हुआ है। इधर अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया है।
चाकूबाजी में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।इधर घटना के बाद हमला करने वाले युवक भागकर एक घर में छुप गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस घर को घेर लिया है। ग्रामीण उन युवकों को बाहर निकालने की बार बार धमकी दे रहे हैं। पुलिस फिलहाल लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है।