नई दिल्ली:– कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल कई विधायकों व यात्रियों के साथ एयर इंडिया विमान में यात्रा कर रहे थे। ऐसे में विमान के अंदर कुछ ऐसा हुआ जिसने विमान में मौजूद सभी यात्रियों का दिल कुछ पल के लिए दहला कर रख दिया। दरअसल यह फ्लाइट तिरूअंतपुरम से दिल्ली की ओर जा रहा था। बीते रविवार की रात यह फ्लाइट हादसे से बाल-बाल बच गई। मौके की नजाकत को देखते हुए पायलट की सूझ-बूझ से सभी यात्री बच पाए। साथ ही यात्रियों के भाग्य ने भी भरपूर साथ दिया। फ्लाइट को तिरूअंतपुरम से दिल्ली के बजाय चैन्नई की ओर मोड़ दिया गया, और बड़ा हादसा होने से रह गया।
मौसम की खराबी का पता चलने पर पायलट ने लिया निर्णय
फ्लाइट के कुछ देर के उड़ान के बाद भी बीच रस्ते में पायलट व चालक दल को मौसम खराबी का एहसास होते ही चालक दल ने तिरूअंतपुरम से दिल्ली जाने के बजाय रूट डायवर्ट कर चैन्नई की तरफ विमान को डायवर्ट कर लिया। जिससे मौके पर कांग्रेस विधायक केसी वेणुगोपाल, कई और विधायकों और यात्रियों की जान को बचाया जा सका।
मौसम खराबी की वजह से विमान में संदिग्ध खराबी के बाद जब विमान को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया गया तो पता चला कि एक ही रनवे पर दो विमान एक साथ आ रहे।
ऐसे में कई घंटों तक विमान पूरे आसमान में ऊपर चक्कर काटता रहा। घंटों बाद विमान को सुरक्षित चैन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर लिया गया। एयरलाइन ने इस बात की पुष्टि की, कि विमान संख्या AI2455 चैन्नई में सुरक्षित उतारी जा चुकी है। अब विमान की हर तरीके से जांच की जाएगी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्विट कर हादसे पर जताया दुख
कांग्रेस महासचिव ने बीती रात हुए हादसे को बेहद ही कष्टप्रद बताया है। उनका कहना था कि हादसे का वह क्षण विमान में मौजूद सभी यात्रियों को जीवनभर याद रह जाएगा।
पहले मौसम की खराबी की वजह से फ्लाइट का रूट बदलने के बाद भी उसी रूट पर एक और विमान के आने के बाद पायलट के सूझ-बूझ से विमान को तुरंत रोक ऊतारने के निर्णय ने हमसबों की जान बचा दी।
सचमुच रात का बीता वो क्षण हम सभी के लिए ही बेहद कष्टप्रद था। उन्होंने घटना की पूरी जबावदेही के लिए एयरइंडिया से उचित जांच की मांग की है। साथ ही आग्रह किया है कि आगे व्यवस्था में ऐसी चूक ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए