भोपाल। मध्य प्रदेश में चार आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। वी.एस. चौधरी को जल निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। संजय कुमार शुक्ला को इसके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं प्रीति मैथिल को राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम प्रबंध संचालक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को ये जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दो अन्य आईएएस अधिकारियों को भी दो विभागों में पदस्थापना दी गई है।
