नई दिल्ली। बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका सामने आ रहा है. हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ऑफिसर स्केल 2 और 3 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई तक अपना एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अधिकारी पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in के माध्यम से करना होगा.
आवेदन फॅार्म सबमिट करने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2023 है. एप्लीकेशन फाॅर्म 13 जुलाई 2023 से ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जा रहे हैं. कैंडिडेट्स निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.स्केल II और स्केल III ऑफिसर पदों कुल 400 खाली पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इनमें स्केल 2 ऑफिसर के 300 और स्केल 3 ऑफिसर के 100 पद शामिल हैं. यहां इस भर्ती से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया और एप्लीकेशन प्रोसेस से संबंधित जानकारी दी जा रही है.शैक्षणिक योग्यता
ऑफिसर पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स 60 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी को ग्रेजुएशन में 55 फीसदी के साथ पास होना चाहिए.
आयु सीमा
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 25 वर्ष के 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रिजर्व श्रेणी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन परीक्षा के जरिए संपन्न होगी. सफल कैंडिडेट् को उनकी रैंकिंग के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. एग्जाम में कुल 150 नंबरों से प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 2 घंटे का होगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी को 1180 रुपये देना होगा, जिसमें आरक्षित वर्ग को विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया है.
ऐसे करें आवेदन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट Bankofmaharashtra.in पर जाएं.
यहां current openings पर क्लिक करें.
अब स्केल 2 और स्केल 3 ऑफिसर के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
विवरण दर्ज करें और एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करें.
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट कर दें
