रायपुर:– छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। रायपुर में घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है। राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटो तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर समेत अन्य कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, 10 सितंबर के बाद प्रदेश में एक बार फिर से बारिश बढ़ेगी।
 
		