*मध्यप्रदेश:-* गरुड़ पुराण के अनुसार अपनी कमाई का एक हिस्सा दान, धर्म कर्म के मामले में खर्च करने वालों को धन का कभी अभाव नहीं रहता. ये ऐसा काम है जो व्यक्ति को फर्श से अर्श तक ले जा सकता है. इसके प्रभाव से कंगाल भी करोड़पति बन जाता है.कहते हैं पैसा कमाना तो आसान है लेकिन उसे बरकरार रखना उतना ही मुश्किल. गुरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो लोग अपने धन का अहंकार नहीं करते, पैसों का रौब नहीं दिखाते मां लक्ष्मी सदा उनके घर वास करती है. ऐसे लोगों को कभी दर-दर की ठोकरे नहीं खानी पड़ती.pउधार लिया पैसा हमेशा पूरा चुकाना चाहिए, साथ ही गरुड़ पुराण में वर्णित है कि, धन के लिए लालच करने, धोखा देने या चोरी करने वालों के पास मां लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं. इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें.कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं ब्रह्वाशिनं निष्ठुरवाक्यभाषिणम्। सूर्योदये ह्यस्तमयेपि शायिनं विमुञ्चति श्रीरपि चक्रपाणिम्।। – गुरुण पुराण में लिखे इस श्लोक के अनुसार मैले वस्त्र, गंदे दांत, ज्यादा खाने वाले, निष्ठुर वाणी वाले और सूर्योदय व सूर्यास्त के समय सोने वाले अगर स्वयं विष्णु भगवान भी हो तो भी देवी लक्ष्मी उनका त्याग देती हैं. ऐसे में इन नियमों का सख्ती से पालन करें.image 5जिन घरों के लोगों पर पूर्वजों का आशीर्वाद होता है उन्हें कभी धन की कमी नहीं होती. पितरों की आत्मा की शांति और तृप्ति के लिए श्राद्ध, तर्पण करने से न चूकेंगरुड़ पुराण के अनुसार विचार में शुद्धता और वाणी पर संयम रखने वालों पर मां लक्ष्मी सदा मेहरबान रहती है.