नई दिल्ली:- भारतीय ट्रेन देश के साथ-साथ दुनियाभर में काफी फेमस है। ट्रेन ही नहीं बल्कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनकी लोकप्रियता श्वभर में फैली हुई है। अब आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या मुंबई रेलवे स्टेशन को ही देख लीजिए, ये स्टेशन अपनी कई चीजों के लिए जाने जाते हैं। जैसे, यहां की ट्रेन कनेक्टिविटी अन्य शहरों के स्टेशनों से जुड़ी हुई है, यही नहीं ये स्टेशन अपनी साफ-सफाई के लिए भी मशहूर हैं।
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इनके अलावा भारत में कुछ गंदे स्टेशन भी हैं, जहां जाकर शायद आपका मन अजीब हो जाए, तब आप क्या कहेंगे? आज हम आपको देश के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी गंदगी के लिए जाने जाते हैं।
ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन –
दक्षिण भारत में मौजूद ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में आता है। बता दें, ये रेलवे स्टेशन किसी और राज्य में नहीं बल्कि केरल
स्थित है। भारतीय रेलवे के रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार इस स्टेशन को सबसे गंदे स्टेशनों में गिना जाता है।
शाहगंज रेलवे स्टेशन –
वैसे तो उत्तर प्रदेश में कई साफ-सुथरे स्टेशन हैं, लेकिन उनमें से एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जिसे गंदा माना जाता है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार शाहगंज रेलवे स्टेशन गंदे स्टेशनों में आता है। यही नहीं, उत्तर प्रदेश का मथुरा रेलवे स्टेशन और तो और कानपुर रेलवे स्टेशन भी गंदे स्टेशनों में आते हैं।
सदर बाजार स्टेशन –
*ों में दिल्ली के स्टेशनों का नाम भी शामिल है। इसमें सबसे ऊपर दिल्ली सदर बाजार रेलवे है। रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार यहां कचरे की परेशानी या फिर ड्रेनेज की समस्या अक्सर देखने को मिलती रहती है।
पेरुनगलाथुर रेलवे स्टेशन –
ये रेलवे स्टेशन तमिलनाडु में मौजूद है। प्लेटफॉर्म से लेकर रेल की पटरी तक आपको हर जगह गंदगी ही देखने को मिलेगी। लोगों का कहना है गंदगी की वजह से वो अक्सर यहां से ट्रेन लेने से बचते हैं।
पटना रेलवे स्टेशन –
भारतीय रेलवे ने 11 मई से 17 मई 2018 को एक सर्वे किया था, जिसमें 60.16 फीसदी लोगों ने पटना जंक्शन को बेहद गंदा स्टेशन बताया था। उन्होंने ये भी बोला कि रेलवे को साफ-सफाई पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है। गौर करें, पटना जंक्शन पर पूरे 10 प्लेटफॉर्म हैं और यहां ट्रैक की संख्या 15 है।
इन स्टेशनों पर भी
ुजफ्फरपुर और अररिया कोर्ट रेवले स्टेशन, उत्तर प्रदेश का झांसी और बरेली रेलवे स्टेशन, वहीं फिर से तमिलनाडु में वेलाचेरी और गुडुवनचेरी रेलवे स्टेशन गंदे स्टेशनों में आते हैं।
