*मुंबई:-* ईरान कई चीजों के लिए फेमस है. जिसमें प्राचीन सभ्यता, अरबी कविताएं, कबाब के साथ एक बिल्ली की प्रजाती भी शामिल है.दरअसल ईरान में खास तरह की बिल्लियां हैं. जिन्हें पार्शियन कैट या रीगल के नाम से जाना जाता है. ये बिल्लियां दिखने में काफी गुस्सैल लगती हैं.बता दें कि पर्शियन कैट की गिनती दुनिया की सबसे बेहतर बिल्लियों में होती है. लंबे बाल, चपटा चेहरा होने के अलावा इनमें कई खूबियां होती हैं.कहा जाता है कि इन बिल्लियों की उत्पत्ति पर्शिया में हुई थी, जिसे अब ईरान के नाम से जाना जाता है. ये ब्रीड 1900 के आसपास पहली बार यूरोप में पहुंची थी.द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ये अमेरिका और यूरोप में दिखने लगी. इस बिल्ली को ज्यादाातर अमीरों के घर में देखा गया. इसलिए इसे अमीरों की बिल्ली भी कहा जाता है.आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इन बिल्लियों का चेहरा चपटा और बाल लंबे क्यों होते हैं.