नई दिल्ली:- किसी भी क्वालिटी के टायर के साथ लापरवाही बरती जाए तो नुकसान होता है। अक्सर मौसम और टायर के घिसने के कारण क्रैक आ जाते हैं। लेकिन कई और भी कारण होते हैं, जिनके कारण टायर में क्रैक आने का खतरा बढ़ जाता है।
गाड़ी के टायर में सबसे ज्यादा क्रैक आने का खतरा साइड वॉल पर होता है। टायर के साइड वॉल पर अगर हल्की दरारें आ जाएं तो लापरवाही के कारण यह बड़ी भी हो सकती है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। इसके अलावा टायर में क्रैक के कारण हवा जल्दी जल्दी निकलने लगती है।
कार को काफी कम चलाया जाये और अक्सर कार को एक ही जगह पर खड़ा रखा जाये तो भी गाड़ी के टायर में क्रैक आने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा तब होता है जब टायर उपयोग में नहीं आते हैं और लंबे समय तक एक ही जगह खड़े रहने के कारण रबड़ सूखने लगती है।
इस तरह है समाधान
अगर आपकी कार के टायर में भी क्रैक आ जाएं तो फिर इनको पूरी तरह से ठीक नहीं करवाया जा सकता। कुछ लोग ऐसे टायर को ठीक करते हैं, लेकिन यह ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाते। ऐसे में इनको बदल कर नए टायर का उपयोग करना ही एकमात्र समाधान होता है।
