नई दिल्ली :- छठे चरण के तहत दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होने वाली है। चुनाव आयोग की ओर से 85 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए घर से मतदान की व्यवस्था शुरू की गई है।होम वोटिंग के तहत आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में वोटिंग की। चुनाव आयोग से शुरू की गई होम वोटिंग सुविधा 24 मई तक जारी रहेगी।
बता दें कि दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा। मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने हाल ही में बताया था कि दिल्ली में कुल 5472 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने के लिए फॉर्म 12 डी भरा था। चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 97823 है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 77480 है।