नई दिल्ली:- डिफेंस बेकरी दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध बेकरी शॉप में से एक मानी जाती है. इस बेकरी की शुरूआत सन 1962 में की गई थी. तब से लेकर आज तक लोगों को मनपसंद स्वाद के व्यंजन खिला रही है. यह खासतौर पर अपने फोकैसिया ब्रेड, प्लम केक और भी बहुत सारी चीजों के लिए फेमस है. यह बेकरी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुली रहती है. यहां पर व्यंजनों की कीमत 100 रुपए से शुरू होती है.
ब्रेड एंड मोर बेकरी, अपने डोनट्स के लिए पूरे दिल्ली में काफी मशहूर मानी जाती है. इस बेकरी की दिल्ली में कई जगहों पर ब्रांच मिल जाएंगी. यह बेकरी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक खुली रहती है. यहां दो लोग 500 रुपए से 600 रुपए में आराम से खा सकते हैं.
एल्मा ब्रैसरी बेकरी दिल्ली में रेड वेलवेट केक, पैनकेक, ब्रेड और ओटमील के लिए मशहूर है. यहां पर लोग अक्सर अलग-अलग तरह के केक का स्वाद चखने के लिए आते रहते हैं. यह बेकरी दिल्ली के लोधी कॉलोनी में स्थित है. इसकी टाइमिंग सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुली रहती है. यहां दो लोग 1,100 रुपए में आराम से कुछ भी खा सकते हैं.
थियोब्रोमा बेकरी दिल्ली में प्रसिद्ध ब्राउनीज के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर है. वहीं इनके डच ट्रफल केक को खाने के लिए भी लोग अक्सर आते रहते हैं. यह बेकरी डिफेंस कॉलोनी दिल्ली में स्थित है और यह सुबह 8:00 से लेकर रात के 11:00 तक खुली रहती है. यहां पर दो लोग 500 रुपए में आराम से कुछ भी खा सकते हैं.
द बिग चिल केकरी दिल्ली में अपने मड़ केक्स, चीज केक्स और पेस्ट्रीज के लिए लोगों के बीच खास मानी जाती है. यह बेकरी दिल्ली के साकेत इलाके में स्थित है, जो कि सुबह 11:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक खुली रहती है. यहां दो लोग 600 रुपए में आराम से कुछ भी खा सकते हैं.
 
		