फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज़ हुई, तो ट्रोल होने लगी. कई लोगों को कास्टिंग पंसद नहीं आई. कैरेक्टर्स के लुक्स पंसद नहीं आए. डायलॉग्स को सतही बताया गया और VFX को खराब. अब मेकर्स सफाई दे रहे हैं. फिल्म को काटने-छांटने की बात कर रहे हैं. बावजूद इसके, नेपाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है. क्योंकि फिल्म में जानकी (सीता) को भारत की बेटी बताया गया. जबकि नेपाल में मान्यता है कि सीता, वहां हुई थीं. इतनी जानकारी तो आप लोगों को मिल ही गई होगी. यहां अपन ये जानेंगे कि आदिपुरुष से पहले ऐसा कब-कब हुआ कि फिल्मों ने भारत में ठीक-ठाक बिज़नेस किया. लेकिन विदेशों में उन्हें बैन कर दिया गया
.पैडमैन(2018)पैडमैन साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का सब्जेक्ट पीरियड्स और सेनेटरी पैड था. ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनंथम की जिंदगी पर आधारित है. मुरुगनंथमन ने कम लागत में बनने वाले सेनेटरी पैड डिज़ाइन किए थे. फिल्म में अक्षय कुमार ने लक्ष्मीकांत का रोल प्ले किया था, वहीं राधिका आप्टे उनकी पत्नी गायत्री के किरदार में थीं. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. लेकिन पैडमैन को पाकिस्तान ने ‘कॉटेंट’ के चलते बैन कर दिया. माने सैनिटरी नैपकिन का विषय, पाकिस्तान के लिए ‘टची’ साबित हुआ.पैडमैन साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. (फ़ोटो/आजतक)
बेल बॉटम (2021)अक्षय कुमार की बेल बॉटम 17 अगस्त, 2021 को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी हैं. फिल्म में अक्षय ने रॉ एजेंट अंशुल का रोल निभाया है. और पहचान छुपाने के लिए उनका कोड ‘बेल बॉटम’ है. ये फिल्म 1980 के दशक में दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 691 के हाईजैक पर आधारित है. इस फिल्म पर ‘ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़’ करने के का आरोप लगाते हुए सऊदी अरब, कुवैत और कतर ने बैन कर दिया था.अक्षय कुमार की बेल बॉटम 17 अगस्त 2021 को रिलीज़ हुई थी.
संजय लीला भंसाली की पद्मावत, ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई थी. फिल्म के नाम और पद्मावती के चित्रण को लेकर आपत्ति ली गई (आपत्ति लेने वालों ने फिल्म देखी नहीं थी वैसे). फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह लीड रोल में थे. तो सबको टार्गेट किया गया. भंसाली के साथ मारपीट हुई, सेट पर तोड़फोड़ हुई और दीपिका को कभी नाक काटने तो कभी जान से मारने की धमकी दी गई. इसे देखते हुए राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में फिल्म को बैन कर दिया गया था. फिल्म बाकी जगह रिलीज़ हुई, तो आपत्ति लेने वालों की आपत्तियां हवा हो गईं, वही लोग झोला भरकर बधाई देने लगे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की. लेकिन बैन ने पीछा नहीं छोड़ा. क्योंकि फिल्म भारत में तो बढ़िया रफ्तार से चलने लगी, लेकिन इसे मलेशिया में बैन कर दिया गया. कारण एक लाइन का था – “इस्लाम को मानने वालों की भावनाओं के मद्देनज़र.’
‘नीरजा (2016)राम माधवानी की नीरजा, फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की कहानी पर आधारित है. 1986 में कराची हवाई अड्डे पर ‘पैन एम फ्लाइट 73’ को हाईजैक कर लिया गया था. हाईजैक की सूचना कॉकपिट में बैठे क्रू को नीरजा ने ही दी थी, जिसके बाद वो प्लेन से उतर गए. इसके चलते ये तय हो गया कि प्लेन भले हाईजैक हो गया, लेकिन अब वो कहीं नहीं जाने वाला था. अंततः पाकिस्तानी सेना के एक ऑपरेशन के बाद बंधकों को छुड़ा लिया गया. लेकिन तब तक 23 लोगों की जान चली गई थी. यात्रियों की जान बचाने की कोशिश कर रही नीरजा को भी आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. इस फिल्म में नीरजा का किरदार सोनम कपूर ने निभाया था. फिल्म को कई अवार्ड्स भी मिले. लेकिन फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया. पाकिस्तान की सरकार का दावा है कि फिल्म में उनके देश की छवि नकारात्मक दिखाई गई.