मध्य प्रदेश:- कमलनाथ की जगह अब जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस की कंमान संभालेंगे. वे आज भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान जीतू पटवारी अपने समर्थकों के साथ इंदौर से भव्य रोड शो करते हुए भोपाल पहुंचेंगे. सुबह गणेश पूजा के बाद जीतू लंबे काफिले के साथ रवाना हो चुके हैं.
नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल में होने वाले पद भार ग्रहण कार्यक्रम के लिए इंदौर से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे. जिसके बाद वे रोड शो करते हुए भोपाल पहुंचेंगे.
खड़गे और राहुल गांधी को दिया धन्यवाद
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमान संभालने निकले जीतू पटवारी ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं कि राहुल गांधी, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी को, जिन्होंने मुझ जैसे बूथ के कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मुझे इस बात का एहसास है कि सारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप पार्टी का एक सकारात्मक पहलू जो 40% मत है, इसको हम 51% मत पर कैसे लेकर जाएं.
शिवराज भैया गए,अब जीतू भैया लड़ेंगे
जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में जो वादे किए हैं, बहनों से ₹3000 हर महीने देने की बात शिवराज भैया ने कही थी, भैया चले गए, अब जीतू भैया हैं उनके हक में लड़ाई लड़ेंगे. जीतू पटवारी ने कहा मैं किसान का बेटा हूं, हल चलाना भी जानता हूं और हल निकालना भी जानता हूं. इसलिए आशा है कि हम सकारात्मक विपक्ष के साथ बहनों के साथ न्याय करवाएंगे.
तोमर के विरोध में नहीं उतारे कैंडिडेट
जीतू पटवारी ने कहा कि मुझे ये भी अहसास है कि विपक्ष और सत्ता पक्ष दो पटरी होती है और दोनों एक साथ चलती हैं. एक पटरी सत्ता की होती है दूसरी विपक्ष की होती है तो जो विपक्ष की पटरी है, उसका दायित्व भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सत्ता का है. मैं मानता हूं कि एक सकारात्मक विपक्षी भूमिका हम निभाएंगे. हमने पहला निर्णय लिया जब मुझे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का फोन आया कि विधानसभा में नरेंद्र तोमर एक वरिष्ठ नेता उनके खिलाफ विपक्ष का कैंडिडेट नहीं उतरे, विधानसभा में हमने सकारात्मक मन से उनकी बात को स्वीकार किया.