रायपुर:- छत्तीसगढ़ में भाजपा ने पूर्ण बहुत के साथ सरकार बनाई, इसके बाद मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी ने विष्णुदेव साय पर भरोसा जताया व दो डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा को चुना। इसके बाद भाजपा ने 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।सीएम और दोनों डिप्टी सीएम की केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद ये माना जा रहा है कि जल्द ही विभाग दे दिए जाएंगे।चर्चा है कि मुख्यमंत्री साय वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रख सकते हैं। राज्य में पिछले 20 सालों से यह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहा है। इसके साथ जनसंपर्क, खनिज और ऊर्जा विभाग भी अपने पास रख सकते हैं।इन मंत्रियों को मिल सकता है सम्भावित विभाग….!अरुण साव- गृह, जेल विधि विधायी या खनन, ऊर्जाविजय शर्मा- धर्मस्व, संस्कृति, पर्यटन,आवास और पर्यावरण जैसे विभागबृजमोहन अग्रवाल- PWD, राजस्व और आबकारी, संसदीय कार्यलखन लाल देवांगन – नगरीय प्रशासन विभाग, ग्रामोद्योगश्याम बिहारी जायसवाल- कृषि, पशुपालन और जल संसाधनलक्ष्मी राजवाड़े- महिला बाल विकास और समाज कल्याण विभागओपी चौधरी – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याणटंकराम वर्मा- स्कूल शिक्षा और पीएचईकेदार कश्यप- वन, आदिम जाति कल्याण विभागरामविचार नेताम – वाणिज्य और उद्योग, श्रम,पंचायत, ग्रामीण विकास विभाग