*मध्यप्रदेश:-* कैंसर एक खतरनाक बीमारी है. समय से इसके लक्षणों पर अगर ध्यान ना दिया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है. दुनियाभर में कैंसर से बहुत से लोग प्रभावित होते हैं. यह शरीर के किसी भी हिस्से पर देखने को मिल सकती है. कैंसर के जितने भी प्रकार हैं उसमें स्किन कैंसर सबसे आम है.इसके इग्नोर करना आपके लिए घातक हो सकता है. कभी-कभी कैंसर का पता इतनी देर में लगता है कि इसका इलाज होना नामुमकिन हो जाता है. इसलिए इसके वार्निंग साइन को जानना बहुत जरूरी होता है. अगर आपकी स्किन में किसी भी प्रकार का बदलाव दिखे तो सबसे पहले उसके कारणों का पता जरूर लगाएं.मेलेनोमा स्किन कैंसर का सबसे भयानक रूप होता है. साल भर में इससे 16,000 लोग डायगनॉस किए जाते हैं. UK Cancer Research के मुताबिक एक साल में कैंसर से लगभग 2,340 लोगों की मौत होती है.अधिकतर स्किन कैंसर उन भागों में देखने को मिलती है जो ज्यादा धूप के संपर्क में रहते हैं जैसे चेहरा, गर्दन और बाजू. कई बार तो यह उन हिस्सों में भी देखने को मिलता है जहां धूप बहुत मुशकिल से पहुंचती है जैसे की पैर. बहुत से लोग पैरों में हो रहे बदलाव पर ध्यान ही नहीं देते. जिससे उन्हें आगे चलकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.क्लीवलैंड क्लीनिक में छपी एक खबर के अनुसार DNA डैमेज होने के कारण सेल्स की एबनॉर्मल ग्रोथ की वजह से कैंसर की वृध्दि होती है. जब भी शरीर में सेल्स की ग्रोथ शुरु हो जाती है तो यह कैंसर का कारण बनती है. अक्सर शरीर में सेल्स की ग्रोथ उन हिस्सों में होती है जहां सूरज की किरणें नहीं पहुंच पाती. ऐसे में शरीर में किसी भी प्रकार के बदलान को नजरअंदाज ना करें।
