नई दिल्ली:– हरे रंग की पत्तियों वाला स्नेक प्लांट देखने में जितना खूबसूरत लगता है यह डेली लाइफ में उतना ही फायदेमंद है. यह पौधा रात के समय ऑक्सीजन छोड़ता है और वायु में मौजूद फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे विषैले तत्वों से हवा को शुद्ध करता है. अपने आसपास की हवा को शुद्ध रखने और शुद्ध सांस के लिए इसे अपने घर में गमले में लगा सकते हैं. इसके लिए ज्यादा मिट्टी और खाद की जरूरत भी नहीं पड़ती. यह पौधा आसानी से उगा जाता है
मोन्स्टेरा का पौधा गमले में आसानी से तैयार किया जा सकता है. इसकी पत्तियां हरे रंग की चौड़ी और फटी हुई होती हैं. यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य विषैली चीजों को अवशोषित कर ऑक्सीजन को शुद्ध करता है. इसे आप घर के गमले में आसानी से तैयार कर सकते हैं. यह वातावरण को शुद्ध करने और तनाव मुक्त करने में मदद करता है.
पोथोस को भी घर में आसानी से लगा सकते हैं. इसी को मनी प्लांट भी कहते हैं. बेल कैटेगरी के इस पौधे को तैयार करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है. इस पौधे की पत्तियां कई रंग की होती हैं. यह भी ऑक्सीजन को शुद्ध करता है और वायुमंडल में मौजूद हानिकारक तत्वों को अवशोषित करता है. इसे कम रोशनी और कम पानी की जरूरत होती है.
यह एक ऐसा पौधा जिसे कांच के जार या बोतल में आसानी से तैयार किया जा सकता है. लकी बंबू को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसे तैयार करने में मिट्टी या खाद की जरूरत नहीं पड़ती. यह कमरे के वातावरण को शुद्ध करता है और शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार करने में सहायक होता है.
स्पाइडर प्लांट को एक सजावटी पौधे के तौर पर जाना जाता है. यह अपनी कई अन्य खूबियों के चलते अन्य पौधों के मुकाबले अपनी अलग पहचान रखता है. इस पौधे की पत्तियां हरे रंग की और लंबी होती हैं. ये दिखने में बेहद खूबसूरत होती हैं. इसे आप घर में आसानी से गमले में तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करने पड़ेगी. यह पौधा वायु में मौजूद हानिकारक तत्वों को शोषित कर हवा को शुद्ध करता है.
 
		