यूपी:- वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने चुनावी मैदान में उतरेंगे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय: सूत्र
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, J&K, मध्य प्रदेश और यूपी की सीटों पर चर्चा चल रही है। सूत्रों के हवाले से सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय वाराणसी सीट से पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में उतरेंगे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में जिन उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है उनके नाम हैं:
▪️ सहारनपुर से इमरान मसूद।
▪️ देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह।
▪️ बांसगांव से सदल प्रसाद।
▪️ बाराबंकी से तनुज पूनिया।
▪️ फतेहपुर सीकरी से आर. सिकरवार।
▪️ अमरोहा से दानिश अली।
▪️ झांसी से प्रदीप जैन।
वहीं, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, सीतापुर और प्रयागराज की सीट को अभी होल्ड पर रखा गया है।
