पत्थलगांव , 8 अप्रैल। पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार चोरी व छिनतई के मामले सामने आ रहे हैं । वही स्थिति यह है कि धार्मिक स्थल भी अब सुरक्षित नहीं रहे हैं। ताजा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम का है जहां पिछले 6 माह में दो बार चोरी घटना घटित हुई है और यह चोरी यहां के त्रिशूल और नाग देवता की हो रही है। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब चोरों की नजर भगवान पर भी बनी हुई है और मंदिर की चीजों को गायब करने में भी कोई संकोच अपराधी नहीं कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन चोरी से परेशान है। किलकिलेश्वर धाम के कपिल देव जी ने बताया कि पिछले 6 माह में दो बार यहां स्थापित त्रिशूल व नाग देवता की चोरी हो गई जो विशेष धातु की निर्मित थी।