पत्थलगांव:- देश के अलग-अलग हिस्सों सोशल मीडिया पर श्मशान घाट व कब्रिस्तान की हालत दिखाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। लेकिन इन मौतों के पीछे असल वजह नागरिको का पिछली घटनाओं से सबक नहीं लेना है। केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार देश के अस्पतालों में भर्ती होने के 48 घंटे में ही मरीज की मौत हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर जशपुर जिले में भी दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है।जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला लगातार जारी है आज सुबह जहां ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर ललित पैकरा की कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने के बाद अब मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज रत एक एलआईसी कर्मचारी ललित साय भगत के निधन की खबर ने क्षेत्र में शोक समेत भय का माहौल बना दिया है।ललित साय भगत विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा पत्थलगांव में पदस्थ थे।