कवर्धा:- सावन के पवित्र महीने में पूरे देश में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना हो रही है. सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. इस महीने को बेहद शुभ माना जाता है. सावन के महीने में कवर्धा के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है. सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर कवर्धा में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की है. इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा भी मौजूद रही.
सीएम ने कांवड़ियों पर की फूलों की बारिश: भोरमदेव में दो हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई है.सीएम साय खुद हेलिकॉप्टर में सवार हुए और आसमान से कांवड़ियों प फूलों की बारिश की. इस तरह कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों का सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने स्वागत किया.
सीएम साय ने की भोरमदेव महादेव की पूजा: सीएम साय ने भोरमदेव महादेव की पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान भोलेनाथ से छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली और प्रदेश के विकास का आशीर्वाद मांगा.
भोरमदेव में पहुंच रहा कांवड़ियों का जत्था: कवर्धा के भोरमदेव में कांवड़ियों का जत्था लगातार पहुंच रहा है. अमरकंटक से मां नर्मदा का जल लेकर शिवभक्त आते हैं और भोरमदेव महादेव पर जल अर्पित करते हैं. सावन के महीने में सोमवार का दिन इस तरह की पूजा अर्चना के लिए विशेष माना जाता है. इस दिन भोले बाबा को जल चढ़ाने से जीवन से सभी कष्ट समाप्त होते हैं.
सावन के तीसरे सोमवार पर बना शुभ योग: सावन के तीसरे सोमवार पर विशेष शुभ योग का निर्माण हुआ है. आज रवि योग और शिव योग दोनों बना है. सुबह 5 बजकर 40 मिनट से शाम 5 बजकर 35 मिनट तक रवि योग है. इसके साथ साथ पूरे दिन शिव योग बना हुआ है. इस शिव योग में आप कभी भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकते हैं. इसके अलावा सोमवार और विनायक चतुर्थी का भी संयोग बना है.