नई दिल्ली :- पद्मावत से लेकर रामलीला और बाजीराव-मस्तानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले बहु-प्रतिभाशाली निर्देशक संजय लीला भंसाली अब अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।
उनके निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ आज यानी कि 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में अदिति राव हैदरी से लेकर सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला सहित कई एक्ट्रेस नजर आएंगी।हीरामंडी में संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल भी काम कर रही हैं। हाल ही में शर्मिन ने बताया कि उनकी भांजी होने के फायदे ज्यादा है या नुकसान।
ऐसा कहा जाता है कि अगर फिल्म के सेट पर कोई अपना हो, तो काम करने में आसानी हो जाती है। हालांकि मलाल फिल्म अभिनेत्री शर्मिन सहगल के साथ ऐसा नहीं रहा। शर्मिन ने हीरामंडी वेब सीरीज में पहली बार अपने मामा संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम किया है। इससे पहले वह उनकी प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म मलाल में काम कर चुकी हैं।
शर्मिन सहगल ने संजय लीला भंसाली के फिल्मों को बनाने के जुनून के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “सिनेमा और मेरी नानी उनकी पूरी दुनिया हैं। वह सिनेमा खाते-पीते और जीते हैं। ऐसे में मैं कहीं न कहीं मुझपर दवाब था कि अगर मैं उनके विजन के अनुसार काम नहीं कर पाई, तो कहीं उन्हें निराश न कर दूं। अगर उनकी भांजी होने के फायदे हैं इसके कुछ नुकसान भी हैं।