भोपाल:- मध्य प्रदेश को अब एक और नए टाइगर रिजर्व की सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि “मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और नया टाइगर रिजर्व मिलने जा रहा है. शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को प्रदेश का नौवा बाघ संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये चंबल क्षेत्र के वन्य जीव प्रेमियों के लिए पर्यटन के नए केन्द्र के रुप में विकसित होगा. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि वे जल्दी ही बाघों का नया जोड़ा माधव नेशनल पार्क में छोड़ेंगे.
चंबल में चीते घड़ियाल के बाद टाइगर भी छोड़े जाएंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि चंबल को अब नए टूरिस्ट प्लेस की तरह विकसित किया जा रहा है. जिस तरह से चंबल रेंज में पर्यटकों की तादात बढ़ रही है. उसके बाद यहां के नौजवानों के लिए भी रोजगार की संभावनाएं बढ़ने की संभावना बढ़गी. स्थानीय नौजवानों को अपना रोजगार शुरू करने का मौका भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि एशिया में पहली बार चीते भी चंबल इलाके के कूनो नेशनल पार्क में दिखाई दे रहे हैं. इसी तरह डॉल्फिन और घड़ियाल का प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है.
देश में सबसे ज्यादा टाइगर अपने एमपी में
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कहा कि “अब मध्य प्रदेश टाइगर टूरिज्म के एक नए डेस्टिनेशन की तरह विकसित हो रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से मध्य प्रदेश के जंगल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं और टाइगर उनका मुख्य आकर्षण होते हैं. लिहाजा इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
मध्य प्रदेश को मिल जाएगा 9वां टाइगर रिजर्व
रातापानी अभ्यारण्य को नवा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था. अब शिवपुरी माधव नेशनल पार्क को भी अगर टाइगर रिजर्व घोषित किया जाता है तो मध्यप्रदेश में टाइगर रिजर्वकी संख्या दस हो जाएगी. मध्यप्रदेश में टाइगर रिजर्व की संख्या 785 है. और हाल ही में टाइगर रिजर्व घोषित किए गए रातापानी में ही90 टाइगर रिजर्व हैं. बीते दिनों मध्यप्रदेश में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी सरकार का पूरा जोर टूरिज्म पर ही रहा है. इस सैक्टर में भी नेचुरल ब्यूटी के साथ सरकार का जोर टाइगर रिजर्व को दुनिया के नक्शे पर नई पहचान के साथ लाना है.