हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने माना है कि उसने अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप पर ज्यादा रजिस्ट्रेशन दिखाने के लिए बैंक खातों के साथ गैर-अधिकृत नंबर लिंक किए हैं…. आइए नीचे खबर में जानते हे इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने माना है कि उसने अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप पर ज्यादा रजिस्ट्रेशन दिखाने के लिए बैंक खातों के साथ गैर-अधिकृत नंबर लिंक किए हैं. इसकी वजह से नियामक ने बैंक पर कार्रवाई की है. चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा को कहा है कि वह अपने मोबाइल ऐप पर किसी भी नए सदस्य को जोड़ने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दें.
बीओबी द्वारा मोबाइल ऐप पर कस्टमर जोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए तरीकों में गड़बड़ियां पाए जाने के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया है. आरबीआई ने इस पर और विस्तार से कुछ न कहते हुए बताया है कि अब बीओबी वर्ल्ड ऐप पर कस्टमर तभी जुड़ सकेंगे जब बैंक ऑफ बड़ौदा गलती सुधारने के लिए कदम उठाएगा और आरबीआई उससे संतुष्ट होगा.
22 लाख रुपये गायब-
अल-जज़ीरा ने इस संबंध में जुलाई में एक रिपोर्ट छापी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस गड़बड़ी की वजह से 362 लोगों के बैंक अकाउंट से 22 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. बकौल रिपोर्ट, ये पैसे बैंक के एजेंट व बैंकिंग कॉरसपॉन्डेंट्स ने ही निकाले हैं. ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि इन कर्मचारियों ने लोगों को ऐप से जोड़ने से के लिए गैर-अधिकृत नंबर्स का इस्तेमाल किया और इनकी जांच भी नहीं की गई.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने नकारा-
एक चैनल से बातचीत पर आरबीआई के एक प्रवक्ता ने सभी आरोपों को नकार दिया है. बैंक ने एक बयान में कहा, “बैंक फिर से इस बात को दोहराता है कि मोबाइल बैंकिंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी तरह से सिस्टम आधारित और ग्राहक से अनुमति प्राप्त प्रणाली का इस्तेमाल करता है. बैंक के पास अभी मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल कर रहे 3 करोड़ लोगों का यूजर बेस है जिसमें से हर बैंक अकाउंट एक यूनिक नंबर से जुड़ा है.” , जब आरबीआई ने बैंक से इस बारे में बात की तो उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया.