मध्यप्रदेश:- अगर अपने को इतना ही प्रेम है तो जॉइन कर लो कांग्रेस…अगर आपने कुछ गड़बड़ की तो मैं आपके खिलाफ एससी एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करवा दूंगा…सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार और रतलाम-झाबुआ के भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर के ऐसे तल्ख बोल वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अलग-अलग पार्टी से आने वाले दोनों नेता एक साथ नगर पंचायत के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं.
नौकरी छोड़ो कांग्रेस ज्वॉइन करो
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां तक कह दिया था कि “आप सब नौकरी छोड़ो, पहले तो सारे कर्मचारी कांग्रेस जॉइन करो. बाप विधायक कमलेश डोडियार ने चेतावनी देते हुए कहा, एसडीएम सहाब ये बहुत बदमाशी कर रहे हैं नगर परिषद वाले, आप सबको यह मेरी आखिरी चेतावनी है.” वहीं भाजपा सांसद गुमान सिंह ने कहा कि गड़बड़ की तो एस टी एस सी एक्ट में प्रकरण दर्ज करवा दूंगा.
ये है पूरा मामला
नगर निगम से सफाई कर्मियों को निकालने का मुद्दा गरमाया हुआ है. यह मुद्दा उस समय और तूल पकड़ गया, जब कार्यक्रम खत्म होने पर सांसद और विधायक दोनों के सामने स्थानीय भाजपा नेताओं और कुछ सफाई कर्मी इसी बात को लेकर पुनः पहुंच गए. तब सांसद और विधायक ने अधिकारियों को संयुक्त रूप से तल्ख चेतावनी देते हुए ऐसे तीखे बोल बोले. नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी देते सांसद गुमानसिंह डामोर और विधायक कमलेश्वर डोडियार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
झूठ बोल रहे थे इसलिए चमकाया- डोडियार
वायरल वीडियो पर बाप विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि जो गरीब लोग हैं उन लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है. सबको पता है कि पांच महिला सफाई कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है. करीब साढ़े तीन महीने हो गए, इसलिए गुस्सा तो पहले से ही था. आज वहां आये माननीय संसद साहब के सामने भी अधिकारी कर्मचारी झूठ बोल रहे थे. SDM के सामने भी झूठ बोल रहे थे. तो फिर मैन उनको चमकाया.
मेरी चेतावनी का असर होगा
विधायक कमलेश्वडर डोडियार ने कहा कि मैंने उनको चमकाया कि आपको राजनीति ही करना है. आप जिस पार्टी का फेवर कर रहे हो, कांग्रेस पार्टी का, तो आप लोग पार्टी जॉइन कर लीजिएगा और राजनीति करो और नोकरी छोड़ो. मेरी चेतावनी का असर यह होगा कि बहुत जल्दी उनकी की रवानगी हो जाएगी.