
बोतल में बंद लालपरी अब जेब पर डाका डालेगी। शराब के शौकीनों के लिए यह बड़ी खबर है। महंगाई का असर शराब पर भी पड़ा है। शराब की कीमतों में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें गुरुवार से लागू हो गई हैं।नई कीमतों के लागू होने के बाद एक हजार मिलीलीटर शराब की कीमत 120 रुपए ज्यादा यानी 495 रुपए से बढ़कर 615 रुपए हो गई है। इसी तरह सभी बीयर पर कम से कम 10 रुपए प्रति बोतल ज्यादा देने होंगे।
तेलंगाना में शराब नीति 2021-23 लागू होने के बाद पहली बार शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए शराब के सभी ब्रांडों की कीमतों में 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर दिया है। राज्य सरकार के इस फैसले से सरकार को सालाना करीब 7 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।
तेलंगाना सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के फंड के लिए हाल ही में कई कदम उठाए हैं। इसके तहत भूमि के बाजार मूल्य, संपत्ति पंजीकरण शुल्क, बस किराए और बिजली शुल्क में वृद्धि की जा चुकी है।बता दें कि तेलंगाना सरकार ने 2021-22 में 12,000 करोड़ रुपए की कर आय के साथ शराब की बिक्री से 30,000 करोड़ रुपए कमाए थे।