नई दिल्ली:- देश की शहरी सड़कों पर खासतौर पर अब सेडान और छोटी गाड़ियों की तुलना में SUVs ज्यादा देखने को मिलती हैं. क्योंकि, आजकल यही ट्रेंड में हैं. कार कंपनियां भी ग्राहकों की इस डिमांड को समझते हुए नए-नए मॉडल्स और वेरिएंट्स पेश करती रहती हैं. हालांकि, फुल साइज SUVs थोड़ी महंगी आती है और इन्हें खरीदना सबके बजट में नहीं होता है. ऐसे में बजट से टाइट ग्राहक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद सकते हैं. हम बजट में आने वाली एक ऐसे ही ऑप्शन के बारे में यहां बताने जा रहे हैं.
दरअसल, हम यहां Nissan Magnite के बारे में बात कर रहे हैं. ये एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें सवारी कर आपको एसयूवी का ही मजा मिलेगा. इस कार में 5 लोग बैठ सकते हैं और इसमें लेग रूम भी काफी बेहतर मिलता है. इसके फीचर्स भी कमाल ही हैं. कीमत की बात करें तो ये कार बाजार में 6 लाख रुपये से लेकर 11.27 एक्स-शोरूम, तक वाली प्राइस रेंज में मिलती है. हाल ही में इस कार ने 1 लाख यूनिट्स सेल का माइलस्टोन भी हासिल किया है.
वेरिएंट की बात करें ये कार XE, XL, XV Executive, XV और XV Premium वाले 5 मेजर वेरिएंट्स में आती है. वहीं, रेड एडिशन केवल एक वेरिएंट XV MT में आता है. इसमें 336 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है. वहीं, इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन्स- 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलते हैं.
ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है, जिसमें टर्बो इंजन के लिए CVT विकल्प है. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ अब 5-स्पीड AMT उपलब्ध है.
1-लीटर पेट्रोल MT: 19.35 kmpl
1-लीटर पेट्रोल AMT: 19.70 kmpl
1-लीटर टर्बो पेट्रोल MT: 20 kmpl
1-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT: 17.40 kmpl
फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, एक 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर वेंट्स के साथ AC जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं, XV और XV प्रीमियम ट्रिम्स में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, JBL स्पीकर्स, एंबिएंट लाइटिंग और पैडल लैम्प्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
वहीं, सेफ्टी के लिए डुअल-फ्रंट एयरबैग्स, एक 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
